उत्तर प्रदेशराज्य

 कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जारी हुई गाइडलाइन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा जाएगा। सरकारी व निजी अस्पतालों की OPD में पहुंच रहे मरीजों को 24 घंटे में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में RRT यानी रैपिड रिस्पांस टीम को फिर से सक्रिय किया गया है। वहीं, विदेश यात्रा से लौट रहे यात्रियों की कोरोना जांच कराने की बात भी कही गई है। इसके अलावा सभी 75 जिलों में ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के संचालन करने के लिए कहा गया है।

शुक्रवार को विभागीय सचिव रविंद्र ने सभी मंडलायुक्त, अपर स्वास्थ्य निदेशक, डीएम, सीएमओ और CMS को निर्देश दिए। जिसमें लैब को सक्रिय रखने के कहा है। शुक्रवार को 24 घंटे में 232 नए मरीज मिले हैं। लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को 192 नए केस आए थे। वहीं, केंद्र सरकार ने 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश भर में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों की होगी जांच

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की OPD में आने वालों और भर्ती मरीजों में खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत के लक्षण दिखने पर 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button