बिना परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जमकर बरसे अंक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: सीआइएससीई ने शनिवार अपरान्ह तीन बजे रिजल्ट घोषित कर दिया। बिना परीक्षा के घोषित परिणामों में अंकों की जमकर बरसात हुई। सीएमएस, लामार्टिनियर गर्ल्स, सेंट जोसफ, एलपीएस समेत शहर के कई बड़े स्कूलों ने उनके विद्यार्थियों द्वारा 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए जाने का दावा किया है। अभी तक सामने आ रहे परिणामों के अनुसार हाईस्कूल में इंग्लिश लिट्रेचर और कंप्यूटर विषय में और इंटर में फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस में जमकर अंकों की बौछार हुई है। इसके इतर भी कई ऐसे विषय रहे, जिनमें विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक रहे।
जानकारों के मुताबिक इस बार बोर्ड द्वारा मार्किंग में सख्त रुख नहीं अपनाया गया। जिसका लाभ उन्हें मिला। निश्चित तौर पर बच्चों में इस रिजल्ट को लेकर खुशी होगी। बता दें कि सीआईएससीई द्वारा संचालित 90 स्कूल हैं। शनिवार ठीक तीन बजेरिजल्ट जारी होते ही इनमें पढऩे वाले हाईस्कूल और इंटर लगभग 22 हजार छात्रों को रिजल्ट को लेकर इंतजार भी खत्म हो गया।