उत्तर प्रदेशराज्य

बिजली विभाग के नेताओं के खिलाफ जांच तेज

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बिजली विभाग का हड़ताल तो खत्म हो गया लेकिन कर्मचारी नेताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। पहले उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई हुई अब विभाग उनके संपत्ति की जांच करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी आय की जांच कराई जाएगी। ऐसे में सबसे पहले यह जांच उनके खेत से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि चेयरमैन एम देवराज के आदेश के बाद विभाग के 24 नेताओं की जमीन की जानकारी एकत्र की जा रही है। इसमें उनके गांव से लेकर नौकरी वाली जगह पर कितनी जमीन पहले से है और कितनी खरीदी गई है उसकी जांच होगी।

दरअसल, ज्यादातर अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के दौरान उसको खेती से हुई इनकम बता देते हैं। ऐसे में इस बार विभाग ने तय किया है कि उनकी पहली ही जांच खेती के साथ की जाएगी। खेती से हुई इनकम बता देते हैं। ऐसे में पहले से ही खेत की जानकारी रहेगी तो अधिकारी कुछ बोल नहीं पाएंगे। इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 28 कर्मचारियों की एक महीने की सैलरी रोक दी गई है। अब इसमें से 22 प्रमुख लोगों के संपत्तियों की जांच होगी।

अब हड़ताल का नेतृत्व करने वालों की जांच सतर्कता विभाग करेगा। ताकि भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जा सके। आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के कारण इंजीनियरों के प्रमोशन पर भी रोक लगाई गई थी। पिछले एक साल में विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में करीब 50 से ज्यादा लोगों को नौकरी से हटाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button