लक्ष्मण टीला और टीले वाली मस्जिद विवाद में सुनवाई आज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ में लक्ष्मण टीला स्थित मंदिर और मस्जिद मामले में आज सुनवाई है। लक्ष्मण टीले के लॉर्ड शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर और टीले वाली मस्जिद के विवादित स्थल का सर्वे कराए जाने की मांग है। इसकी याचिका वकील वीके श्रीवास्तव की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में विवादित स्थल का सर्वे कमीशन सिविल कोर्ट के अमीन से कराने की मांग की गई है। लखनऊ में सिविल जज साउथ में अर्जी पर आज सुनवाई होगी।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का दाखिल होना है जवाब
वीके श्रीवास्तव की याचिका में विवादित स्थल का सर्वे कमीशन सिविल कोर्ट के अमीन से कराने की मांग है। कोर्ट में सुनवाई की गई तो उस समय सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से कोई भी कोर्ट में नहीं था। जबकि हिंदू पक्ष की ओर से राघवेंद्र हिंदू, अधिवक्ता शेखर निगम और प्रियंका राव उपस्थित रहे। वहीं सरकार के वकील को उनका पक्ष दाखिल करने के लिए अर्जी की कॉपी दी थी। आज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का जवाब दाखिल हो सकता है।
याचिकाकर्ता का दावा है कि टीले वाली मस्जिद के अंदर लार्ड शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर है, जिसे नष्ट किया जा रहा है। हिंदू पक्ष के मुताबिक, औरंगजेब ने अपने शासन के दौरान लक्ष्मण टीला पर स्थित मंदिर को तोड़ दिया था। मंदिर के आधे हिस्से की जमीन पर मस्जिद बना दी। दावा है कि इसकी बाउंड्री के बाहर अब भी शेषनाग पटल कूप, शेषनागेष्ट टीलेश्वर महादेव मंदिर और पुराने हिंदू मंदिर आज भी हैं। मस्जिद में स्थित भगवान की प्राचीन मूर्तियों को नष्ट किया जा रहा है। हिंदू पक्ष चाहता है कि इस मस्जिद का भी सर्वे किया जाए ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके।