चौथी औद्योगिक क्रांति का केंद्र बनेगा यूपी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों ने यह तय कर दिया है कि चौथी औद्योगिक क्रांति का मुख्य केंद्र उत्तर प्रदेश ही बनेगा। लोकभवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित ओडीओपी, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों के पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास का केंद्र बिंदु यहां मौजूद 96 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं।समय आ गया है कि हमें अब प्रदेश में एमएसएमई प्रोडक्ट को नए मुकाम पर ले जाने के लिए डिजाइनिंग और पैकेजिंग इंस्टीट्यूट खोलने होंगे। इस मौके पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट का भी वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम योजना से बैंकों को भी जोड़ने की बात कही। कहा, इससे हमारे कारीगर अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिले में बैकों के साथ विश्वकर्मा श्रम योजना से जुड़े कारीगरों की बैठक के आयोजन पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी आज प्रदेश के प्रत्येक जिले के उत्पादों को न सिर्फ प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि नई डिजाइन और तकनीक के साथ जोड़ते हुए उसके लिए वैश्विक बाजार भी उपलब्ध करा रहा है।