चिली के राष्ट्रपति को महंगा पड़ा सेल्फी लेना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरो को कोरोना महामारी के दौरान बिना मास्क पहने समुद्र तट पर सेल्फी लेना काफी महंगा पड़ा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नियम को तोड़ने के जुर्म में उनको 3500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है। बता दें कि चिली में कोरोना महामारी का प्रसार चरम पर है। चिली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इस नियम को तोड़ने पर जुर्माना का प्रावधान है। चिली स्वास्थ्य विभाग ने इन नियमों के तोड़ने के जुर्म में राष्ट्रपति पर जुर्माना लगाया था।
गौरतलब है कि चिली में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का सख्त नियम है। देश में इन नियमों का उल्लंघन एक दंडनीय अपराध है। इन प्रतिबंधों के उल्लंघन पर जुर्माना या जेल भी हो सकती है। दिसंबर की शुरुआत में सोशल मीडिया में राष्ट्रपति पिनेरा की एक सेल्फी वायरल हुई। इसमें पिनेरा बिना मास्क पहने सेल्फी ले रहे थे। फोटो वायरस होने के बाद राष्ट्रपति पिनेरो ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह अपने घर के पास समुद्र तट पर अकेले घूम रहे थे, जब एक महिला ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी लेने का आग्रह किया। महिला के आग्रह को वह अस्वीकार नहीं कर सके। इस सेल्फी में महिला राष्ट्रपति के साथ खड़ी दिखती है। इस सेल्फी में राष्ट्रपति ने मास्क नहीं पहन रखा है।
गौरतलब है कि दक्षिणी गोलार्ध में सर्दियों के दौरान कोरोना महामारी चरम पर है। इसके पूर्व मई और जून महीने में चिली में वायरस का प्रसार चरम पर था। चिली में कोरोना वायरस के मामलों में फिर तेजी से वृद्धि हुई है। इसलिए देश में प्रतिबंधों के नियमों को सख्ती से लागू किया गया है। चिली में मार्च से अब तक कोरोना के 581,135 मामले सामने आ चुके हैं और बीमारी से 16,051 लोगों की मौत हुई है।