बाहर तैनात पुलिसकर्मी नहीं जा सकेंगे के इकाना स्टेडियम के अंदर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इस मुकाबले को लेकर लखनऊ पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने बताया कि इकाना में इसके पहले आयोजित मैच में शिकायत मिली थी कि पुलिसकर्मी ड्यूटी स्थल से हटकर स्टेडियम के भीतर चले गए थे। इस बार नई व्यवस्था लागू की गई है। कोई भी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल से इधर-उधर नहीं जा सकेगा। इसके लिए सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के अलग-अलग पास बनाए गए हैं।
सिर्फ सफेद पासधारक पुलिसकर्मी ही रहेंगे स्टेडियम के भीतर
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्टेडियम के भीतर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सफेद रंग का पास जारी किया गया है। गेट के भीतर ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों के लिए पीले रंग का पास और बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के लिए हरे रंग का पास दिया गया है। इससे सफेद रंग के पासधारकों के अलावा अन्य पुलिसकर्मी स्टेडियम के भीतर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।