उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना का बढ़ा खतरा, बने कोरोना वार्ड

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश में एक बार फिर कोरोना लोगों को डराने लगा है। पूरे प्रदेश में 262 लोगाें में कोरोना की पुष्टि हुई जिसमें से 2 मरीज प्रयागराज में भी मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। शासन से आदेश मिलने के बाद शहर के दो बड़े एसआरएन अस्पताल और बेली अस्पताल में कोविड वार्ड एक्टिव कर दिया गया है। हालांकि अभी इस वार्ड में कोई भी मरीज नहीं भर्ती हैं लेकिन यहां इलाज के संसाधन उपलब्ध हैं। सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने सैंपलिंग

सेंटरों को भी क्रियाशील कराने का निर्देश दिया है। अभी प्रतिदिन औसतन 300 सैंपलों की जांच हो रही है।

सावधान रहें खांसी और बुखार से पीड़ित

प्रयागराज में 4 जनवरी को कोरोना का एक मरीज मिला था। तीन माह तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया। लेकिन 23 मार्च को एक मरीज में कोरोना होने की पुष्टि हुई। इसके बाद दूसरे एक और कोरोना संक्रमित शहर में मिला। हालांकि इन दोनों में कोई विशेष लक्षण नहीं हैं इसलिए इन्हें अस्पताल में नहीं भर्ती कराया गया है। मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. संजीव यादव बताते हैं कोरोना का खतरा बढ़ने से खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। यदि कई दिनों से बुखार नहीं उतर रहा है तो कोविड की भी जांच करा लें। इस समय इन्फ्लुएंजा और कोविड दोनों का खतरा ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button