उत्तर प्रदेशराज्य

आरिफ को रिमांड पर लेगी अयोध्‍या पुलिस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सेना के गोपनीय दस्तावेजों के साथ आरिफ की गिरफ्तारी ने खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। आरिफ को सेना के दस्तावेज कौन और क्यों उपलब्ध कराता था, इस सवाल का जवाब तलाशना अब मिलिट्री इंटेलीजेंस की प्राथमिकता में है। रहस्य सुलझाने के लिए आरिफ को रिमांड पर लेने की तैयारी है। आरिफ के तार ऐसे लोगों से जुड़े होने की आशंका है, जो सेना की ट्रेनिं‍ग और फोर्स की ब्रीफिं‍ग के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं।

सेना के गोपनीय दस्तावेजों के साथ आरिफ की गिरफ्तारी ने खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

सेना के गोपनीय दस्तावेज का अवैध संकलन करने के मामले में गुरुवार को आरिफ की गिरफ्तारी की गई थी। आरिफ कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सैन्य इलाके में स्थित सदर बाजार में रहता है और यहीं स्टेशनरी की दुकान करता है। आरिफ की गिरफ्तारी मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर की गई है। अभियुक्त के लैपटॉप व पेनड्राइव में ट्रेनिं‍ग व ब्रीफिं‍ग से जुड़े गोपनीय दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी मिले हैं। इन दस्तावेजों का आरिफ तक पहुंचना किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button