अज्ञात वाहन से फेंके गए हजारों मुर्गे
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:थाना फरधान क्षेत्र में लखीमपुर-गोला मार्ग के किनारे बीती रात को अज्ञात वाहन चालक ने हजारों मृत मुर्गे डाल दिए। इन मुर्गों को भी खाने वाले लोग बोरियों में भरकर घर भी उठा ले गए हैं। इससे क्षेत्र में बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका गहरा गई है। गुरुवार को गोला लखीमपुर रोड पर रुकंदीपुर के पास जब लोग का आना जाना शुरू हुआ तो उनकी नजर सड़क किनारे हजारों की संख्या में मरे हुए मुर्गों पर पड़ी। जिले में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद भी बेखौफ आसपास के चार पांच गांव के लोगों ने इन मरे हुए मुर्गों को ही झोले, बोरी और हाथ से घर पर ले जाने का सिलसिला शुरू कर दिया
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अमित बाजपेयी से बात की गई। उन्होंने बताया कि इनको खाने से बीमारी फैलने की पूरी आशंका है पुलिस और पशु विभाग को तुरंत देखना चाहिए था ।
मुर्गियों को फेंके जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रुकुन्दीपुर में फरधान से पशु चिकित्सकों की टीम को भेजा जा रहा है।सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल ही हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जितने भी मुर्गे वहां पर मौजूद थे उनको गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया है। ये जानकारी मुझे नहीं है कि किन गावों के ग्रामीण मरे हुए मुर्गे उठाकर ले गए हैं।