UP में वायरस H3N2 पर अलर्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बच्चों- बुजुर्गों को भी सावधानी बरतने को कहा गया हैं।

केंद्र से एडवाइजरी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम H3N2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई। इन्फ्लुएंजा संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग की बात कही गई हैं। 90 से ज्यादा ऑक्सीजन लेवल गिरने पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। वही, इन्फ्लूएंजा के जद में आने वाले मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा देने की बात कही गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि 6 महीने से 8 साल तक के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र वालों को ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है। इन लोगों को जोखिम समूह में शामिल करते हुए इनका टीकाकरण के भी निर्देश दिए गए हैं। इन्फ्लूएंजा के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।