उत्तर प्रदेशराज्य

एक हजार से कम रोगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : यूपी में शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय केस घटकर 994 हो गए। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यह पहला मौका है जब एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम हो गई है। इससे पहले 15 मार्च 2021 को 1838 सक्रिय केस थे। फिर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ और 30 अप्रैल को सर्वाधिक 3.10 लाख सक्रिय हो गए। मई से लगातार रोगियों की संख्या घट रही है और अब यह सबसे कम है।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 61 नए रोगी मिले।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 61 नए रोगी मिले। 52 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। 21 जिलों में इकाई में मरीज मिले हैं। सिर्फ दो जिलों में 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसमें प्रयागराज में 11 व लखनऊ में 10 रोगी मिले। पांच और संक्रमितों की मौत के साथ अब तक कुल 22748 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.84 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। 2.38 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब पाजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है।

 

Related Articles

Back to top button