उत्तर प्रदेशराज्य
लालू यादव के समधी के आवास पर ED रेड
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी सपा नेता जितेंद्र यादव के गाजियाबाद (यूपी) स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। ED की टीम सुबह 8 बजे से जितेंद्र यादव के आवास पर जांच कर रही है। सबसे पहले सुबह के वक्त दो गाड़ियों में ED के 7-8 अफसर आए। फिर दोपहर करीब 12 बजे एक और गाड़ी आई। इसमें ED के 3 अफसर और आए।
घर का मुख्य गेट बंद करके ये सभी टीमें अंदर जांच कर रही हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने या घर के सदस्य को बाहर जाने पर पाबंदी है। सूत्रों ने बताया, परिवार के सभी सदस्यों के फोन बंद करा दिए गए हैं। जितेंद्र यादव सपा के पूर्व MLC हैं और गाजियाबाद के RDC राजनगर इलाके में रहते हैं।