वेतन न मिलने से परेशान सफाई कर्मियों का हंगामा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डोर टू डोर कचरा उठाकर पूरे नगर पंचायत मोहनलालगंज को स्वस्थ और सुंदर बनाने वाले सफाई कर्मियों को होली त्योहार के मौके पर वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मी सोमवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मोहनलालगंज नगर पंचायत के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कनेक्शन का काम ठप हो गया।
कचरा न उठाने से लोगों के घरों के आसपास गंदगी फैली रही। कर्मचारियों का आरोप है, कि बीते दो महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। होली के त्यौहार पर सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी मोहनलालगंज नगर पंचायत भवन पहुंचकर वेतन की मांग करते नज़र आए। महिला सफाई कर्मचारियों का कहना है, कि होली के लिए जहां लोग तैयारी कर रहे हैं, वहीं कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन न मिलना की वजह से इस वर्ष होली के बेरंग हो गई है।रंगो के पर्व होली पर मोहनलालगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के घर मिठास फीकी रहेगी। दरअसल इस होली पर मोहनलाल के नगर पंचायत प्रशासन ने सफाई कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया। जिसे लेकर नाराज सफाई कर्मियों ने सोमवार को मोहनलाल के नगर पंचायत दफ्तर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया सफाई कर्मियों ने मानदेय नहीं मिलने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिशासी अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया। नाराज सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है।