उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा नया विधानभवन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश को जल्द नए विधानसभा की सौगात मिलेगी। इसकी घोषणा शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में की। सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले महाना ने बताया कि सरकार ने नये भवन के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नये भवन में हो। मौजूदा विधानभवन काफी पुराना है, जबकि बढ़ती जरूरतों के मुताबिक स्थान कम होने और आसपास बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए सरकार ने नये भवन का फैसला किया है।
पूर्व में इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही नये भवन के लिए स्थान चिह्नित कर लिया जाएगा। साथ ही कोशिश होगी कि 2027 के पहले नये भवन का निर्माण पूरा करा लिया जाए। नया भवन ईको फ्रेंडली, भूकंपरोधी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।