उत्तर प्रदेशराज्य

बाल गृह शिशु में एकऔर बच्ची बीमार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ में एक और बच्ची की तबीयत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बच्ची के पीठ में घाव है। अब इसका पीजीआई में ऑपरेशन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई में दो दिन बाद यानी 20 फरवरी की तारीख डेट के लिए मिली है।

पिछले दिनों महज कुछ दिन के अंदर ही चार बच्चों की मौत के बाद राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ चर्चाओं में आया था। लापरवाही और चार बच्चों की मौत के मामले के बाद यहां के अधीक्षक को हटा दिया गया है लेकिन अब फिर मामले की जांच हो रही है।

चार बच्चों में खून नहीं बन रहा है

यहां आने वाले नवजात में ज्यादातर पहले से बीमार रहते है। सड़क किनारे या किसी अनजान जगह पर मिलने की वजह से उनको बीमारी रहती है। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि चार बच्चें ऐसे हैं, जिनके अंदर खून नहीं बनता है। ऐसे में उनकी तबीयत खराब रहती है। बताया कि एक बच्चा अभी दो दिन पहले सीतापुर से आया है लेकिन वह भी पहले से इंफेक्शन का शिकार है। पहले से ही गंभीर बच्चें कई बार जिंदगी की लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

बच्चों की देखरेख के लिए 57 स्टाफ

  • आया – 30
  • सोशल वर्कर – 5
  • नर्स – 6,
  • डॉक्टर – 3
  • सुपरवाइज़र – 2
  • टीचर – 4
  • स्पेशल एजुकेटर – 1
  • बाल सेविका – 1
  • रसोइया – 2
  • चपरासी – 2
  • सफाई कर्मी – 1

Related Articles

Back to top button