उत्तर प्रदेशलखनऊ

मिशनरी स्कूलों में शुरू हुई दाखिले की दौड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अपने लाडले को मिशनरी स्कूलों में पढ़ाने की मंशा रखने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी खबर है। मिशनरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021 -22 के तहत दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। लामार्टिनियर गर्ल्स और लामार्टिनियर बॉयज ने नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए पहली नवंबर से आवेदन फॉर्म मिलेंगे। वहीं ला मार्टिनियर बॉयज में पंजीकरण के लिए चार जनवरी से फार्म मिलेंगे। दोनों मिशनरी स्कूलों ने दाखिले को लेकर अपनी वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए पहली नवंबर से आवेदन फॉर्म मिलेंगे। वहीं ला मार्टिनियर बॉयज में पंजीकरण के लिए चार जनवरी से फार्म मिलेंगे। दोनों मिशनरी स्कूलों ने दाखिले को लेकर अपनी वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए पहली नवंबर से 14 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। अभिभावकों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। हालांकि स्कूल प्रशासन ने अभी पंजीकरण शुल्क के संबंध में जानकारी सार्वजनिक नहीं कि है। मगर बीते वर्ष पंजीकरण शुल्क तीन हज़ार रुपये निर्धारित थी। वहीं विलंब शुल्क के साथ 15 से 28 नवंबर तक पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट www.lamartinieregirlscollegelko.com पर मिलेंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गर्ल्स कॉलेज में उन्हीं बच्चियों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा जिनकी जन्म तिथि पहली मार्च 2017 से 28 फरवरी 2018 के बीच हो।

कैथ्रेडल स्कूल

हजरतगंज स्थित कैथ्रेडल स्कूल की नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म सात दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। अभिभावक आवेदन फॉर्म सुबह 10 बजे से वेबसाइट www.cscampuscare.in से प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल द्वारा पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने की अधिकतम सीमा पार होने पर आवेदन प्रक्रिया अपने आप बंद हो जाएगी। दाखिले के लिए वही बच्चे पात्र होंगे जिनकी जन्म तिथि पहली अक्टूबर 2016 से 30 सितंबर 2017 के बीच होगी।

सेंट फ्रांसिस

सेंट फ्रांसिस कॉलेज की नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह से प्रस्तावित है। फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त और जमा होंगे। स्कूल प्रशासन जल्द इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी कर देगा

Related Articles

Back to top button