अयोध्या पर मेहरबान सरकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : अयोध्या के समग्र विकास में जुटी सरकार राम वन गमन मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गए 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण को शीर्ष प्राथमिकता देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राम वन गमन मार्ग का निर्माण जल्दी शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 84 कोसी परिक्रमा परिपथ का निर्माण छह पैकेज (हिस्सों) में किया जाएगा। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 30 मीटर की बजाय 45 मीटर की चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यह मार्ग दो लेन की बजाय चार लेन का बनाया जाएगा।
अयोध्या के विकास के साथ 84 कोसी परिक्रमा तथा राम वन गमन मार्ग सहित अन्य बिंदुओं को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में गडकरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गडकरी ने कहा कि सरकार अयोध्या के चहुंमुखी विकास के साथ आसपास के क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर गंभीर है। उन्होंने अयोध्या-वाराणसी के बीच ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर उसे शीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश एनएचएआइ के अधिकारियों को दिए।