उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में आज से योगी राज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मैं आदित्यनाथ योगी ईश्वर की शपथ लेता हूं…इस लाइन के साथ ही यूपी में योगी सरकार 2.0 राज शुरू हो जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे योगी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 49 साल के योगी प्रदेश के 38वें मुख्यमंत्री होंगे।
19 साल बाद योगी पहले ऐसे सीएम बननेवाले हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बन रहे हैं। योगी से पहले 2003 में मुलायम सिंह यादव विधायक का चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बने थे। पिछली बार योगी विधान परिषद से चुने गए और सीएम बने थे। गुरुवार शाम को विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक अमित शाह की मौजूदगी में योगी को नेता चुन लिया गया है।