उत्तर प्रदेशराज्य

पॉलीटेक्निक संस्थानों में शुरू होंगे सर्टिफिकेट कोर्स

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पॉलीटेक्निक संस्थानों में तीन साल के डिप्लोमा के साथ ही अब अल्पकालीन तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स को संचालित करने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी परिषद की ओर से हरी झंडी मिल गई है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में कौशल विकास मिशन के तहत अल्प अवधि के कोर्स संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया था

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक संस्थानों में कौशल विकास मिशन के तहत अल्प अवधि के कोर्स संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया था जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। कोरोना संक्रमण के चलते अभी कोर्स के संचालन को लेकर मंथन चल रहा है। कौशल विकास मिशन के तहत सभी संस्थानों में अगले महीने के अंत तक सेंटर खोलने का कार्य पूरा होने की संभावना है। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी 150 सरकारी और 19 सहायता प्राप्त संस्थाओं में कोर्स का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button