उत्तर प्रदेशराज्य
इंटीरियर करने के नाम पर लाखों की ठगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में सिंगापुर मॉल स्थित रेस्त्रां में इंटीरियर डेकोरेशन के नाम पर सहारनपुर स्थित फर्म ने 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। रेस्त्रा के निदेशक ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर विभूतिखंड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ पीजीआई थाना में एक पाइप कंपनी के सेल्समैन ने दुकानदार के खिलाफ 15 लाख धोखाधड़ी और तगादा करने पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।