उत्तर प्रदेशराज्य
किसानों को नए साल में पर मिलेगा बड़ा उपहार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के किसानों को नए साल में बड़ा उपहार मिल सकता है। योगी सरकार लघु सिंचाई विभाग की दर्जनों योजनाओं को जल्द शुरू कराने जा रही है। सरकार ने 122 करोड़ की लागत से चेकडैम व तालाब तैयार कराएं हैं। साथ ही 100 करोड़ की 227 नई परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अगले दस दिन में कराने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि 122 करोड़ से लघु सिंचाई विभाग की लगभग 354 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। बुंदेलखंड सहित प्रदेश के 391 गांवों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बुंदेलखंड पैकेज से ही 33 करोड़ की लागत से चैकडैम तैयार कराए गए हैं। इसी पैकेज में करीब 50 करोड़ की लागत से तैयार तालाब निर्माण और जीर्णोद्धार की 126 योजनाएं भी शामिल हैं।