सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में महिला मरीज ने की आत्महत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसके बाद भी लोगों में इसका भय व्याप्त है। इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड अस्पताल में भर्ती महिला मरीज ने तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगाकर बुधवार की देर रात आत्महत्या कर ली।
महिला न्यूरो की बीमारी से भी ग्रसित थी। 48 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी होरीलाल निवासी अजीतनगर-मैनपुरी को 27 अक्टूबर को न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था जहां पर जांच के दौरान 29 अक्टूबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद उसको यहां के कोविड-19 अस्पताल के तीसरी मंजिल पर आइसोलेशन वार्ड नंबर पांच में भर्ती कराया गया था। बुधवार की देर रात सुशीला देवी ने बगैर किसी को बताए खिड़की से छलांग लगा दी, उसे गंभीर अवस्था में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जिसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। वार्ड में सुशीला के साथ एक और महिला भर्ती थी। उस समय ड्यूटी पर दो स्टाफ नर्सें भी तैनात थीं। उन्होंने ही मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी थी। अपर चिकित्सा अधीक्षक कोविड-19 प्रभारी अनिल ऐरी ने बताया कि सुशीला देवी की मौत हो गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या क्यों की है। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है। कोविड-19 अस्पताल के सात वार्डों में इस समय लगभग 25 मरीज भर्ती हैं।