उत्तर प्रदेशलखनऊ

आम बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए हुए ये एलान

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी आम बजट पेश किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार बजट पेश किया। हर साल पेश होने वाले आम बजट पर पूरे देश की नजर रहती है। इस दौरान आज पेश हुए बजट में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सारे बड़े और अहम एलान किए गए। इसी क्रम में हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई सारी घोषणाएं की गईं। हेल्थ सेक्टर देश का एक अहम हिस्सा है। कोरोना महामारी के बाद से ही इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हेल्थ सेक्टर की इसी अहमियत को देखते हुए बजट 2023-24 के तहत स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। तो चलिए जानते हैं बजट 2023 हेल्थ सेक्टर के लिए क्या सौगात लेकर आया।आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि साल 2047 तक एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 0 से 40 साल तक के लोग इस बीमारी से ज्यादा प्रभावित है। ऐसे में देश में 7 करोड़ लोगों की स्क्रिनिंग की तैयारी की जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकारों हेल्थ सेक्टर के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

बजट 2023 के तहत वित्त मंत्री ने 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी एलान किया। उन्होंने बताया कि साल 2014 से स्थापित किए गए मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ को-लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जहां छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही हेल्थ सेक्टर में नौकरी बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button