उत्तर प्रदेशराज्य

आइजी रेंज को हटाने के लिए चुनाव आयोग पत्र

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर लखनऊ की आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को दोबारा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से उनके पति राजेश्वर सिंह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग कर पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ आइजी रेंज लक्ष्‍मी सिंह को हटाने के लिए चुनाव आयोग को खत लिख है। 

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सात फरवरी को भी लक्ष्मी सिंह को हटाने के लिए शिकायती पत्र चुनाव आयोग को लिखा था, किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए दोबारा पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से आइजी रेंज को पद से हटाने की मांग की गई है ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव हो सके। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी भारत निर्वाचन आयोग पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधान सभा का नाम, संख्या, मतदेय स्थल व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, परंतु पोस्टल बैलट उन्हे उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। चुनाव आयोग इस पर तत्काल कार्रवाई करे।

Related Articles

Back to top button