स्वतंत्रदेश,लखनऊ :दो दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी कांग्रेस 15 मिनट से भी कम समय में चीन को भारत के क्षेत्र से बाहर निकाल देगी। अब उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर एक चुटकी ली, और कहा कि उन्हें इतनी अच्छी गुणवत्ता वाला नशा कहाे से मिला।

यहां एक कार्यक्रम को संबोधत करते हुए मिश्रा ने राहुल का 10 दिनों में ऋण माफी, 15 दिनों में चीन को बाहर फेंकना वाले बयान पर कहा कि मैं उस शिक्षक को नमन करना चाहता हूं जिन्होंने इन्हें पढ़ाया। उन्होंने आगे कहा कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहा से हैं ये।
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अगर सत्ता में होते तो पड़ोसी देश की हमारी ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होती। केंद्र सरकार पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस का शासनकाल में चीन की हिम्मत नहीं होती थी कि वह हमारे देश की सीमे में घुसे। अगर ऐसा होता तो हमने चीन को कबका भगा दिया होता।