LDA की झांकी को मिला पहला स्थान
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ में विधान भवन के सामने गणतंत्र दिवस पर निकली झांकी में विकास प्राधिकरण को पहला स्थान मिला। इसके अलावा स्कूलों में CMS को पहला स्थान दिया गया।LDA वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न विभागों तथा स्कूल व कॉलेजों की कुल-19 झाकियां सम्मिलित हुई।
उन्होंने बताया कि झाड़ियों को पुरस्कृत किए जाने के लिए गठित निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर कार्यालय श्रेणी में लखनऊ विकास प्राधिकरण को प्रथम तथा स्कूल श्रेणी में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की झांकी में लखनऊ के बदलते स्वरूप की तस्वीर दर्शायी गई। जबकि स्कूल श्रेणी की झाकियों में सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा ”सर्वधर्म समभाव्“ का संदेश देती हुई झांकी प्रदर्शित की गई।
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को दूसरा स्थान
कार्यालय श्रेणी में द्वितीय स्थान राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश को मिला है। तृतीय स्थान कृषि निदेशालय उप्र विभाग को प्राप्त हुआ। उप्र पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है।स्कूलों की श्रेणी में उप्र संस्कृत संस्थानम को द्वितीय स्थान तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, इरम एजुकेशनल सोसाइटी तथा सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार के रूप में उप्र भाषा संस्थान को चयनित किया गया है।