वर्चुअली छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, CM योगी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ में शुक्रवार को सैनिक स्कूल के छात्रों से पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ वर्चुअली करेंगे। पीएम के आज के इवेंट को लेकर शहर के तमाम स्कूलों में खास तैयारी की गई हैं। कई स्कूलों में पीएम के इवेंट का लाइव टेलीकास्ट भी होगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम आयोजन होगा। इस दौरान सीएम योगी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह भी जुड़ेंगे।

मेधावियों को मिलेंगे टैबलेट
पीएम मोदी छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर यूपी के सीएम योगी कैप्टन मनोज कुमार पांडेय, यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ में बच्चों को ‘Exam Warriors’ पुस्तक का वितरण करेंगे। साथ ही 1698 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एवं टैबलेट वितरण, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ‘विद्या समीक्षा केन्द्र’ का उद्घाटन भी करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी होंगे शामिल
पीएम के इस लाइव इवेंट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे। CMS की राजाजीपुरम ब्रांच में प्रदेश अध्यक्ष पहुंचकर वही से लाइव टेलीकास्ट देखेंगे।