उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रेन से कटकर युवक-युवती की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :सुलतानपुर रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक व युवती के दो शव बरामद किए गए हैं।  इनके सिर कटे हुए हैं, जिससे शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव प्रेमी युगल के होने की आशंका जताई जा रही है।

बाराबंकी के सुलतानपुर रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक व युवती के दो शव बरामद किए गए हैं।

हैदरगढ़ कोतवाली के भैरमपुर व रुद्र मिश्र पुरवा के मध्य  लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड की पटरी के किनारे सोमवार सुबह एक युवक-युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने मुझे जानकारी दी थी कि युवक व युवती का शव भैरम पुर गांव के निकट रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया है। दोनों युगल प्रेमी हो सकते हैं, जिन्होंने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है। दोनों शवों को 72 घंटे के लिए शिनाख्त के लिए रखा गया है। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इससे हो सकती है पहचान 

पुलिस अब कपड़ों के जरिए शिनाख्त की कोशिश में है। युवक नीली जींस की पेंट, काली शर्ट, ग्रे व सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जबकि लड़की के शरीर पर काले रंग की लेगी, आसमानी व सफेद का कुर्ता, लाल और गहरा भूरा रंग का रुपट्टा है। साथ ही थानों से गुमशुदा लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button