उत्तर प्रदेशलखनऊ
जी-20 समिट के बाद होगा विधानमंडल का बजट सत्र
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:राजधानी लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी-20 समिट के बाद 16-17 फरवरी से विधानमंडल बजट सत्र हो सकता है।फरवरी के पहले सप्ताह में कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा।
अगले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी-2 सरकार का दूसरा और वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। बजट सत्र छह से सात दिन तक चलने की संभावना है।वित्त विभाग, विभागों से आए प्रस्तावों का परीक्षण कर रहा है। कई नई योजनाओं के एलान की तैयारी है।