उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के ठण्ड को लेकर सख्‍त न‍िर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर में हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। लोकभवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतलहर में निराश्रितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश में रैन बसेरों की स्थापना की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा निराश्रित तथा जरूरतमंदों को कंबल बांटने का क्रम जारी रखें

यूपी में अब तक 1200 से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों स्वयं रैन बसेरों की व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करें। जहां आवश्यकता हो सुधार कराए जाएं। ठंड के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक निराश्रित तथा जरूरतमंद लोगों को 2.86 लाख कंबल वितरित किए जा चुके हैं, यह क्रम आगे भी जारी रखा जाए।पूरे प्रदेश में अलाव के लिए कुल 14043 स्थान चिह्नित किए गए हैं, इनमें से 12594 जगहों पर प्रतिदिन अलाव जल रहे है। लखनऊ में 724 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। वहीं अलीगढ़ में 505, प्रयागराज में 429, उन्नाव में 411, बिजनौर में 402, हरदोई में 370, मेरठ में 306, सिद्धार्थनगर में 294, मऊ में 283, सहारनपुर में 262, मुरादाबाद में 256, शाहजहांपुर में 255, गाजीपुर में 252, जौनपुर में 246, सीतापुर में 233 स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button