पहली डोज नही लेने वालों की तलाश करेंगे लेखपाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए शासन ने एक और निर्णय लिया है। इसके तहत लेखपालों को आदेश दिया गया है कि वह लोग गांव गांव जाकर ऐसे लोगो की तलाश करेंगे, जिन्होंने पहला टीका अभी तक नही लगवाया है। लोगो को टीका लगवाने के लिए लेखपाल जागरूक करेंगे।
देश में 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में यूपी के 12.23 करोड़ लोगो द्वारा लगवाई गई डोज का अहम योगदान है। प्रदेश भर में 19 अक्टूबर तक 64 फीसद लाभार्थियों को पहली और 19 फीसद को दूसरी डोज लगी है। जबकि सहारनपुर में करीब 40 लाख की आबादी में से 54 फीसद लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें पहली 40 फीसद व दूसरी डोज 14 फीसद लोगों ने लगवाई है। अब शासन ने प्रदेश के सभी जिलों के गांवों में वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए कलस्टर मॉडल-2.0 तैयार किया है। जिसमें लेखपाल के माध्यम से सर्वे कराकर पहली डोज न लगवाने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा।