उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के  7 शहरों में अल्ट्राफास्ट सर्विस शुरू

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:देश बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल “एयरटेल” ने आज से यूपी के 5 और शहरों में 5G नेटवर्क लांच कर रहा हैं। आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज में 5G सर्विस के रोल आउट के बाद से अब प्रदेश के 7 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल 5G सर्विस दे रहा हैं।

कंपनी आने वाले समय मे प्रदेश भर में 5G नेटवर्क के रोल आउट पर काम कर रही हैं। इसके लिए एयरटेल 5G+ सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी का दावा हैं कि कस्टमर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5G+ नेटवर्क सर्विसेज को फिलहाल यूज कर सकते हैं।

5G लाएगा बड़ा बदलाव

एयरटेल यूपी और उत्तराखंड के CEO सोवन मुखर्जी ने बताया कि आगरा,मेरठ,गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5G+ सर्विस लांच की जा रही हैं। इन 5 शहरों के एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4G स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। ई गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button