अभिभावकों की लिखित सहमति से ही स्कूल खोले जाएंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाने को लेकर बुधवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न बोर्ड के स्कूलों के प्रबंधक, प्रतिनिधियों और अभिभावक संघ के सदस्यों की बैठक हुई।
बैठक में कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए जारी शासनादेश के अनुसार, स्कूल खोले जाने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय में एक मेडिकल रूम स्थापित करने और थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अभिभावक के लिखित सहमति से ही स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं प्राथमिकता के तौर पर चलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कक्षा 10 व 12 के विद्यालय खोले जाएंगे।
द्वितीय चरण में कक्षा 9 व 11 खोले जाएंगे। तृतीय चरण में फीड बैक आने के बाद छोटे बच्चों के विद्यालय खोलने का निर्णय लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय में एक मेडिकल रूम बनाए जाने का निर्देश दिया है। जिसमें दो बेड, चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही चिकित्सीय जानकारी रखने वाले व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
विद्यालय में पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर व सैनेटाइजर की सुविधा अनिवार्य है। प्रत्येक छात्र की पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विद्यालय दो शिफ्टों में तीन-तीन घण्टे का होगा। एसेम्बली नहीं होगी। स्कूल में 6 दिन का सप्ताह रहेगा। उन्होंने विद्यालय खुलने से पहले छात्रों के बैठने के स्थान पर, खेल के मैदान में सैनेटाइजेशन करने का निर्देश दिया।