उत्तर प्रदेशराज्य
सुपर 30 की तर्ज पर AKTU में सुपर 35 इनोवेटर्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बिहार में चलने वाली कोचिंग सुपर 30 की तर्ज पर AKTU भी 35 छात्रों को सफल उद्यमी के रूप पर तैयार करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय और SIDBI के बीच करार हुआ।

समझौते के तहत सूक्ष्म उद्योग बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) उद्यमी बनने के लिए आवेदन मांगेगा। करीब 600 छात्रों में से चयन प्रक्रिया के बाद 35 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को SIDBI और AKTU उद्यमी बनने के लिए तैयार करेंगे।
इसके अलावा एमओयू के तहत SIDBI अपनी अन्य योजनाएं भी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर चलाएगी। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की मौजूदगी में कुलसचिव सचिन सिंह और बैंक के सीजीएम डॉ. एसएस आचार्य ने MOU पर साइन किये।