उत्तर प्रदेशराज्य
एटीएम लूट कांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊसीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर व सदरपुर क्षेत्र में एटीएम लूट कांड में वांछित तीन बदमाशों की शुक्रवार सुबह पुलिस व एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के निगोरी पुल के पास हुई।इस मुठभेड़ में सहारनपुर के थाना गंगोह के बेनी नाजर गांव निवासी शाबेज को गिरफ्तार किया गया। इसके पैर में गोली लगी है।
इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि उपचार के बाद जेल भेजा जाएगा।इसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक पिकअप बरामद हुई है। वहीं, गैंग के दो अन्य सदस्य मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहे हैं। पुलिस द्वारा कॉम्बिंग कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है।