उत्तर प्रदेशराज्य

कोहरे में UP आने वाली ट्रेनें और फ्लाइट लेट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बढ़ी ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइट की लेट-लतीफी से यात्री परेशान हैं। ट्रेन में जहां 2 से 12 घंटे तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, फ्लाइट भी तीन से चार घंटे लेट होने लगी है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ से गुजरने वाली करीब 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट रही हैं। चारबाग में यात्रियों को ट्रेन लेट होने की सूचना भी ठीक से नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में ग्रामीण सेक्टर से आए यात्रियों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लखनऊ से गुवाहाटी की उड़ान चार घंटे लेट
कोहरे की वजह से लखनऊ से गुवाहाटी को उड़ने वाली फ्लाइट सोमवार सुबह 8.45 बजे की जगह 12:50 बजे उड़ी। वहीं चंडीगढ़ से लखनऊ से आने वाली उड़ान 6ई-146 करीब 3:50 घंटे लेट से पहुंची। उसके अलावा इंदौर से आने वाली इंडिगो की उड़ान 94 मिनट लेट रही और गोवा-लखनऊ की एयर एशिया की उड़ान 94 मिनट, देहरादून लखनऊ की उड़ान 50 मिनट लेट रही। विदेश से आने वाली फ्लाइट की बात करें तो जेद्दा से आने वाली सउदी की उड़ान 2:46 घंटे लेट रही।

Related Articles

Back to top button