सपा कार्यकर्ताओं ने सीवर के पानी में नहाकर प्रदर्शन किया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर इलाके में पिछले कुछ दिनों से सीवर लाइन ध्वस्त होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सपा के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बह रहे गंदे पानी से ही स्नान किया। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी सरकारी तंत्र और कार्यदायी संस्था ने कोई मदद नहीं किया। पानी और कीचड़ की वजह से लोग अक्सर गिर जाते हैं। फिर भी किसी को कोई परवाह नहीं है।
गैस पाइप लाइन बिछाने में सीवर की पाईप लाइन टूटी
सीवर पाइप लाइन गैस पाइप लाइन बिछाए जाने के दौरान टूटी थी। सपा नेता अमन यादव ने बताया कि हम लोगों ने संबंधित विभाग को लिखित शिकायत भी की। कार्यदायी संस्था कहती है कि काम बचा है। खत्म होने पर ही ठीक होगा। कभी बिजली, कभी सीवर कभी पानी के लिए खुदाई से जनता आजिज आ चुकी है। हम लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कुछ दिनों पहले जाम सीवर लाइन को नगर निगम से कम्प्रेशर मशीन लगाकर साफ करवाया था।
ग्राम प्रधान ने कहा- मेरे फंड में पैसा नहीं
ग्राम प्रधान कृपालु से जब इस सिलसिले में बात हुई तो उसने बेतुका जबाब देते हुए कहा कि अखबार वाले छापते हैं, आप भी छापिए। मेरे पास एक साल से कोई फंड नहीं है। गुरु के आशीर्वाद से प्रधान बन गया। घर से पैसा लगाकर समाज की सेवा नहीं कर सकता। 30 सितंबर से गांव निगम में आ चुका है। कोई पैसा एक साल से रिलीज नहीं हुआ है। वहीं, कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का फोन नहीं उठा।