उत्तर प्रदेशराज्य
100 से ज्यादा के नए साल पर पाएंगे प्रमोशन का उपहार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश के 100 से ज्यादा आइएएस अïफसर नए साल पर प्रमोशन व उच्च वेतनमान का तोहफा पाएंगे। इनके अलावा 65 आइपीएस अफसरों को भी नव वर्ष पर पदोन्नति मिल सकती है। इन अफसरों के प्रमोशन के लिए बुधवार को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई।
छह अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव, आठ सचिव रैंक में हो सकते हैं पदोन्नत
- 25 वर्ष पूरी कर चुके 1998 बैच के छह अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन के लिए डीपीसी ने मुहर लगा दी है।
- इनमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं।
- विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रमोशन के लिए 16 साल की सेवा पूरी कर चुके 2007 बैच के नौ आइएएस अधिकारियों के अलावा 2005 बैच के गुर्राला श्रीनिवासुलु और 2006 बैच के जुहेर बिन सगीर भी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
- सूत्रों के अनुसार सचिव पद पर प्रमोशन के लिए 2007 बैच के आठ अफसरों के नामों पर ही सहमति बनी है।
- इनके अलावा 2010 बैच के 38 आइएएस अधिकारी 13 वर्ष की सेवा के बाद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड (ग्रेड पे 7600 से 8700 रुपये) में प्रमोशन के लिए कतार में हैं।
- डीपीसी की बैठक में इनमें से 30 अफसरों के प्रमोशन पर रजामंदी हुई है। 2014 बैच के 52 अधिकारी नौ वर्ष की सेवा के बाद सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (ग्रेड पे 6600 से 7700 रुपये) में प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं।
- यह अधिकारी सीडीओ से डीएम बन सकेंगे। वहीं 2019 बैच के 16 अधिकारी चार वर्ष की सेवा के बाद सीनियर टाइम स्केल पाकर सीडीओ बनने की हसरत संजोये हुए हैं।