उत्तर प्रदेशलखनऊ
गोमतीनगर के विजयीपुर की घटना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोमती नगर स्थित विजयीपुर चोराहे के पास कार सवार ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार युवक( करीब 25 -27 वर्ष )) मौके पर बेहोश हो गया और सिर से खून बहाने लगा । आनन फानन में वहाँ मौजूद पुलिस बल ने एम्बुलेंस बुला कर तत्कालीन युवक को निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया ।
कार सवार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । कार सवार ब्रेजा से था उसकी गाड़ी का नंबर है UP 32 JT 9608 ।गाड़ी के नम्बरप्लेट के जरिये मुजरिम की तलाश की जा रही है ।लोगो को जाने की इतनी जल्दी रहती है कि रेड सिग्नल होने पर भी वो नहीं रोकते है जिसका खामियाजा कभी दूसरो को अपनी जान देकर या दुर्घटना से ग्रस्त होकर भुगतना पड़ता है ।