उत्तर प्रदेशराज्य

 ED की छापेमारी के बाद ऑफिस में लगा ताला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली में नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम को हवाला लिंक मिलने के बाद लखनऊ तक सरगर्मी बढ़ गई हैं। लखनऊ में नेशनल हेराल्ड का दफ्तर कैसरबाग में है। अब यहां की संपत्तियों के भी सीज होने की चर्चा शुरू हो गई।

ED की छापेमारी के बाद ऑफिस में लगा ताला

टीम गुरुवार को यहां पहुंची तो नेहरू मंजिल में दो दुकानों में चल रहे नेशनल हेराल्ड का ऑफिस बंद मिला। पता चला कि पहले यहां पर तीन लोग आते-जाते थे। वे सुबह ऑफिस खोलते थे। कभी शाम तो कभी दोपहर में ही ऑफिस बंद कर चले जाते थे। तीन दिनों से कोई दिख नहीं रहा है।कैसरबाग में बरादरी लक्खी दरवाजा से लेकर कैसरबाग चौराहा पेट्रोल पंप तक नेशनल हेराल्ड की करीब दो एकड़ जमीन में 35 हजार वर्ग फीट जमीन पर नेहरू मंजिल और नेहरू भवन नाम से बिल्डिंग बनी है। बेसमेंट सहित तीन फ्लोर बने नेहरू मंजिल में घुसते ही बियर की दुकान है। जहां दिन हो या रात नशेबाज इकट्‌ठा रहते हैं। यहां पर बनी 207 दुकानों और गोदाम पर किराएदारों का कब्जा है।नेशनल हेराल्ड में काम कर चुके अब्दुल कलीम ने बताया, “मैं और मेरे पिता जी दोनों अखबार में काम करते थे। बंद होने के बाद पास की मजार पर बैठने लगे। ED की छापेमारी के बाद यहां कई लोग ऑफिस और उसमें आने वालों के बारे में जानकारी करने आए, लेकिन वह कौन थे पूछने पर भी नहीं बताया। ED की छापेमारी के बाद दुकानदार भी परेशान हैं। दुकानदार सोच रहे कि बिल्डिंग सील हो गई तो उनके धंधे का क्या होगा?

Related Articles

Back to top button