सज कर तैयार हो गया गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मकरसंक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाला खिचड़ी मेला नए साल के स्वागत के लिए भी सज कर तैयार हो गया है। मेला परिसर में लगने वाले मनोरंजन के संसाधन कुछ तैयार हो गए हैं, कुछ तैयार किए जा रहे हैं। एक से एक झूले परिसर में लग गए हैं। बस झूलने वालों का इंतजार है। गोरखनाथ मंदिर परिसर में मकरसंक्रांति के अवसर पर एक महीने से अधिक समय तक मेला लगता है।इसमें देश-विदेश के लोग गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन करते हैं तो दूसरी तरफ मेले का आनंद भी लेते हैं। लेकिन, विगत कई सालों से मकरसंक्रांति के पहले ही नव वर्ष पर मंदिर परिसर में भारी भीड़ होती है। इसे देखते हुए मेले में लगने वाले मनोरंजन के साधन तथा दुकानों को पहले ही तैयार कर लिया जाता है।मेला परिसर में 20 सालों से झूला लगा रहे बस्ती के अजय ने बताया कि इधर कुछ सालों से नव वर्ष पर मेला परिसर में भारी भीड़ होती है।
लाखों की संख्या में हर उम्र के लोग मेला देखने आते हैं। इस लिए वह लोग पहले ही यहां आकर अपना झूला-चरखी तैयार कर लेते हैं कि नव वर्ष पर लोगों का मनोरंजन कर सकें।सीतापुर से आए संकेत ने बताया कि वह नाव वाला झूला लेकर आए हैं। एक बार झूले में 60 लोग सवार होते हैं। झूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पड़रौना के मुकीम मौत का कुआं तैयार कर रहे हैं। बताया कि एक मेले में कुआं लगा हुआ था। यहां लाकर तैयार किया जा रहा है। नव वर्ष से पहले इसे तैयार कर लिया जाएगा। इस कुएं में दो मारुति, तीन मोटरसाइकिल एक साथ दौड़ेगी। उस दौड़ में रोमांच ही रोमांच दिखाई देगा।इस तरह से मेले में झूले चर्खी के अलावा फोटोग्राफी, व अन्य मनोरंजन के साथ ही क्रॉकरी की दुकानों के स्टाल के लिए तैयारियां हो रहीं हैं। यदि कहा जाए तो यह मेला 15 जनवरी से नहीं बल्कि नए साल से ही शुरू हो जाएगा।