उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा घाट से सारनाथ तक मनेगा नए साल का जश्न

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नए साल के स्वागत और जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। घाट से लेकर सारनाथ तक धमाल की तैयारी चल रही है। साल के अंतिम और नए साल के पहले दिन बनारस के मंदिर, घाट और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन के साथ ही मंदिरों की ओर से दर्शन पूजन के इंतजाम कराए जा रहे हैं। 


शहर में 31 दिसंबर और एक जनवरी के जश्न की शुरूआत काशी में दर्शन पूजन के साथ होगी। 31 दिसंबर को शनिवार है। लिहाजा, श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है। मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने बताया कि मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग कराई जा रही है। अंदर भी बैरिकेडिंग के जरिये भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। 31 दिसंबर और एक जनवरी को सुरक्षा के खास इंतजाम भी रहेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसीलिए मंदिर प्रबंधन ने स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन पर रोक लगाई है। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए मंदिर चौक पर स्टील की बैरिकेडिंग कराई जा रही है। जिगजैग बैरिकेडिंग के जरिये श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का फैसला हुआ है। कालभैरव, महामृत्यंजय, कैथी मारकंडेय धाम, दुर्गा कुंड, मणिमंदिर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, जागेश्वर महादेव सहित शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।  

Related Articles

Back to top button