उत्तर प्रदेशराज्य

500 परिवार पर डायरिया का संकट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सुबह के नौ बजे हैं… आम दिनों में बालू अड्‌डा में रहने वाले लोग अपने काम पर जाने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं तो वहीं कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने पर बच्चे गलियों में उछलकूद करते हैं। लेकिन, मंगलवार को सब ओर मातम सा पसरा हुआ है। बच्चे तो ढूंढे भी नहीं मिल रहे हैं। महिलाओं का रो-रोकर हाल बुरा है। आदमियों की आंखों में गुस्सा है। गुस्सा इस कदर है कि कभी भी किसी पर भी फट सकता है। इसके पीछे की वजह है गंदा पानी । सोमवार को गंदा पानी पीने से दो मासूमों की मौत हो गई तो वहीं सौ से ज्यादा बीमार हैं।

                             सैंपल लेने पहुंची टीम पर लोगों ने निकाला गुस्सा।

स्थानीय लोगों की भीड़ से निकलकर एक युवक आता है और वहां पर कुछ लोगों के उपर भड़क जाता है। पूछने पर पता चलता है कि जलकल विभाग के कुछ कर्मचारी पानी की सैंपल ले रहे थे … स्थानीय निवासी मोहम्मद सलमान ईदरिशी जलकल वालों पर बरस पड़ते हैं… रो-रोकर सूख चुकी आंखों में भले आंसू नहीं आ रहे थे। लेकिन गुस्सा साफ नजर आ रहा था। बाकी युवक भी उनके साथ हो लिए। युवाओं की नाराजगी का आलम यह था कि जलकल के कर्मचारियों को घेर लिया। उनको सैंपल देने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 25 से ज्यादा लोग बीमार होकर सिविल अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं 100 से ज्यादा लोगों का घर पर इलाज चल रहा है। कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यहां पानी की समस्या दो साल से है, इसको लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन सुनवाई नहीं और आज इलाके के 500 परिवार डायरिया, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों की चपेट में आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button