उत्तर प्रदेशराज्य

आयकर रिटर्न भरने में हुईं गलतियों को सुधारने का आखिरी मौका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आयकर विभाग में लेट फीस के साथ इस साल का आयकर रिटर्न 31 दिसंबर तक दाखिल किया जा सकता है। जिन करदाताओं ने अपने टैक्स रिटर्न में ब्यौरा देने में गलतियां की हैं, उन्हें सुधारने का यह मौका है और अपडेट करते हुए आयकर रिटर्न 31 दिसंबर तक भर सकेंगे।

आगरा के टैक्स विशेषज्ञ और सीए दीपिका मित्तल ने बताया कि इस साल भरे गए आयकर रिटर्न में हुई गलतियों को सुधारने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपडेटेड आयकर रिटर्न भरने के लिए पांच माह का वक्त दिया था, जो 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। लोगों के पास एक सप्ताह का ही समय है। जिन करदाताओं ने ऑनलाइन गेम्स, लॉटरी या बैटिंग के जरिए आय अर्जित की है और इसका ब्यौरा रिटर्न में नहीं दिया है, वह भी अपडेटेड आयकर रिटर्न में यह दे सकते हैं। आयकर नियमों के अनुसार जिन करदाताओं ने अपने आईटीआर में गलत जानकारी भर दी है या फिर आधी अधूरी जानकारी भरी है उन्हें भी 31 दिसंबर अपडेटेड आईटीआर भरना होगा। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे यूट्यूब, अभिनय या किसी अन्य तरीके से कमाई कर रहे हैं और उनकी कमाई का ब्यौरा आईटीआर में नहीं दिया गया है तो उन्हें भी अपडेटेड आईटीआर फाइल करना होगा

Related Articles

Back to top button