आज होनी वाली सीटीईटी परीक्षा स्थगित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानि 17 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 को स्थगित कर दिया है। बोर्ड द्वारा वीरवार, 16 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार आज के दिन की सीटीईटी 2021 को तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया गया है। इसी कारण से कल की तारीख यानि 16 दिसंबर को प्रस्तावित दो पालियों में सीटीईटी परीक्षा की दूसरी पाली का भी आयोजन नहीं किया जा सका था।
सीबीएसई ने अपने नोटिस में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करने की जिम्मेदारी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस लिमिटेड को दी गयी है। कंपनी द्वारा पहली पाली के पेपर का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद दूसरी पाली तकनीकी समस्या की जानकारी बोर्ड की दी गयी। इसके बाद, सीबीएसई ने इन तीन पालियों की परीक्षाओ को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की।