वैक्सीन लगवाओ ,स्कूल फीस में छूट पाओ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने को जागरूक व प्रेरित करने के लिए मेरठ के वेद इंटरनेशनल स्कूल ने इस सत्र में डेढ़ करोड़ रुपए तक की फीस में छूट देने की घोषणा की है। यह छूट कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों को दी जाएगी, जिसमें स्कूल की फीस में 5 से 8 महीने तक की छूट की घोषणा की गई है।
गुरुवार को होटल ओलिविया में आयोजित प्रेस वार्ता में स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार ने बताया कोविड के कारण अभिभावकों की रोजी-रोटी पर काफी असर पड़ा है। इसीलिए स्कूल ने इस सत्र में यह छूट देने का निर्णय लिया है जिससे अभिभावकों को लाभ मिल सके और जो अभिभावक बच्चों का प्रवेश करने से कतरा रहे हैं, वह बच्चों को स्कूल में दाखिला करा सकेंगे। इसके साथ ही अभिभावक वैक्सीन लगाने के प्रति भी जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। छूट उन्हीं बच्चों को मिलेगी जिनके माता-पिता ने वैक्सीन लगवाई हो। इनमें वर्तमान में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक के साथ ही नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के अभिभावक भी भी हो सकते हैं। जो पहले फीस जमा कर चुके हैं वह चाहे तो अतिरिक्त फीस वापस भी ले सकेंगे या अगले सत्र में फीस को एडजस्ट कर सकेंगे।