देश की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं सानिया मिर्जा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी स्थित सेंचूरियन एजूकेशन डिफेंस कोचिंग संस्थान की छात्रा सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। उन्होंने एनडीए परीक्षा में लड़कियों की मेरिट लिस्ट में दसवीं रैंक हासिल की है। वह आगामी 27 दिसंबर को नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में ट्रेनिंग करने जा रही हैं।
सानिया मिर्जा ने बताया कि वह मिर्जापुर के गांव जसोवर की रहने वाली हैं। पिता टीवी मैकेनिक हैं। प्राइमरी से लेकर दसवीं तक शिक्षा गांव के पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की। यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले के मेधावियों की सूची में भी स्थान पाया। उन्होंने बताया कि वह हमेशा एक इंजीनियर बनना चाहती थीं लेकिन फिर देश की पहली महिला फाइटर अवनी चतुर्वेदी के बारे में जानकारी मिली। उनको प्रेरणा स्रोत मानकर एनडीए में जाने की ठानी। गत 10 अप्रैल को एनडीए की परीक्षा दी जिसमें उनका चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके गुरु शिशिर दीक्षित ने एनडीए की बारीकियां समझाईं, जिससे परीक्षा में सफल हो सकी। कहा कि सेंचूरियन डिफेंस एकेडमी की पूरी टीम का मेरे चयन में काफी योगदान है।