वेतन व पेंशन के साथ मिलेगा बढ़ा महंगाई भत्ता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 16 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और करीब 11 लाख 60 हजार पेंशनर्स का भी भत्ता बढ़ाया है, उसका लाभ उनको चंद रोज बाद ही मिलेगा। सरकार ने इनको बढ़े दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान करने का फैसला किया है। अगस्त माह में मिलने वाले वेतन में इनको इन सभी का लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और 11.52 लाख पेंशनरों को डीए की बढोतरी का एक जनवरी 2022 से प्रभावी की थी। अब इनको बढ़े एरियर का लाभ मिलेगा। जनवरी से जून तक का एरियर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। वित्त विभाग के महंगाई भत्ते के लिए जारी शासनादेश के बिंदू तीन में लिखा है कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता वृद्धि की धनराशि अगस्त माह के नियमित वेतन के साथ नकद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक राज्य कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए व डीआर का भुगतान करने पर योगी सरकार पर हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।