‘नो मास्क नो एंट्री,मास्क लगाने की अपील
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:मंडल रेल चिकित्सालय प्रशासन ने कोरोना से बचाव को लेकर बिना मास्क के अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगा दी है। कोरोना के नये वैरियंट से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को डॉ. सुनंदा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। ‘नो मास्क नो एंट्री’ का फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरआर सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर की जांच कर ली गई है। मंडल चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जा रहे हैं। संभावित मरीजों के लिए पहले से बेड भी आरक्षित हैं। कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारत अन्य देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है, लेकिन सतर्क और तैयार रहना चाहिए। डॉ. नीरज, डॉ. कल्पना दूबे, डॉ. मोनिका शुक्ल उपस्थित रहे।
उधर, कैंट स्टेशन, बनारस समेत अन्य स्टेशनों पर पूछताछ कार्यालय से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। मास्क लगाने के साथ व्यावहारिक दूरी का पालन करने और लक्षण दिखने पर जांच करवाने का आग्रह किया जा रहा है।